मणिपुर के सांसद ने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी
मणिपुर के सांसद ने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी
इंफाल, 21 सितंबर (भाषा) मणिपुर से एकमात्र राज्यसभा सदस्य सनाजाओबा लीशेम्बा ने एक ‘एक्स’ उपयोगकर्ता के खिलाफ एक पोस्ट को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने इसे एक भ्रामक पोस्ट बताया है, जिसमें संकेत दिया गया है कि वह मेइती संगठन अरम्बाई तेंगगोल के एक नेता हैं।
सांसद लीशेम्बा के निजी सचिव मैसनाम शिवदत्त द्वारा पुलिस में उनकी ओर से दर्ज करायी गई शिकायत में कहा गया है कि ‘एक्स’ पर शालिनी शुक्ला नामक एक उपयोगकर्ता ने लीशेम्बा की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसके साथ एक कैप्शन लिखा था, जिससे ‘उनकी छवि धूमिल हुई।’
पुलिस प्रमुख और साइबर अपराध इकाई, दोनों को भेजी गई शिकायत में कहा गया है, ‘‘मैं यहां शालिनी शुक्ला द्वारा नाम्बोल सबल लेईकाई में असम राइफल्स के जवानों पर हाल ही में हुए हमले के संबंध में एक भ्रामक ट्वीट की फोटोकॉपी संलग्न कर रहा हूं।’’
इसमें कहा गया है, शुक्ला के ट्वीट में ‘‘माननीय सांसद (राज्यसभा), मणिपुर की तस्वीर शामिल है, जिसमें संकेत दिया गया है कि वह अरम्बाई तेंगगोल के नेता हैं।’
इसमें कहा गया है, ‘‘यह नेता की छवि धूमिल करने और एक सांसद का चरित्र हनन करने का एक गंभीर अपराध है। यह माननीय सांसद (राज्यसभा) मणिपुर को बदनाम करने की एक चाल है और यह बहुत ही निंदनीय है।’’
शिकायत में पुलिस से मामले की जांच करने और आवश्यक कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया गया है।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप

Facebook



