मणिपुर: दो लोग गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

मणिपुर: दो लोग गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

मणिपुर: दो लोग गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद
Modified Date: January 3, 2026 / 11:06 am IST
Published Date: January 3, 2026 11:06 am IST

इंफाल, तीन जनवरी (भाषा) मणिपुर के इंफाल पूर्व जिले में अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक बयान के अनुसार, थौदम रंजन सिंह (41) नाम के व्यक्ति को बृहस्पतिवार को लीमाखोंग मापल ममांग लेइकाई स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से नौ एमएम के नौ कारतूस बरामद किए गए।

सुरक्षा बलों ने 35 वर्षीय करम मणि मेइती नाम के एक अन्य व्यक्ति को शुक्रवार को थोंगजू पार्ट-द्वितीय, पिचू लम्पक निंगोम्बम लेइराक स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से मैगजीन सहित नौ एमएम की एक पिस्तौल बरामद की।

 ⁠

भाषा सिम्मी जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में