मनीष सिसोदिया ने किया साकेत में 18 से अधिक उम्र वालों के लिए ‘ड्राइव इन’ टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन

मनीष सिसोदिया ने किया साकेत में 18 से अधिक उम्र वालों के लिए ‘ड्राइव इन’ टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन

मनीष सिसोदिया ने किया साकेत में 18 से अधिक उम्र वालों के लिए ‘ड्राइव इन’ टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: May 27, 2021 10:48 am IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को 18-44 साल के उम्रवर्ग के लोगों के लिए एक ‘ड्राइव-इन’ टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया।

अधिकारियों ने बताया कि एक मॉल के एक पार्किंग क्षेत्र में इस टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया गया है जिसे एक मशहूर अस्पताल चला रहा है।

फोर्टिस अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 18-44 साल के उम्रवर्ग के लोगों के लिए समर्पित ड्राइव-इन टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया। यह इस आयुवर्ग के लिए ऐसी पहली सुविधा है। ’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि यह केंद्र सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को द्वारका में एक अन्य निजी अस्पताल के परिसर में दिल्ली के पहले ड्राइव- इन टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया था। यह केंद्र में सभी उम्रवर्ग के लोगों को टीका लगाया जाएगा।

आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने बुधवार शाम को जारी किये गये टीकाकरण बुलेटिन में कहा था, ‘‘18-44 साल के आयुवर्ग के लिए हम पिछले कुछ दिनों तक रोजाना 80,000 लोगों को टीका लगा रहे थे, लेकिन अब यह पूरी तरह रुक गया है, क्योंकि हमारे पास इस श्रेणी के लाभार्थियों के लिए टीके नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा था कि 18-44 साल के उम्रवर्ग के लिए अब बस निजी अस्पतालों में टीकाकरण चल रहा है, जहां एक खुराक 800 से 1,350 रुपए में लग रही है, जिसे दिल्ली में कई लोग वहन नहीं कर सकते ।

भाषा राजकुमार सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में