‘मन की बात’ ने लाखों लोगों को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया : ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल
‘मन की बात’ ने लाखों लोगों को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया : ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल
भुवनेश्वर, 30 अप्रैल (भाषा) ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ ने लाखों लोगों को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया है।
यहां स्थित राजभवन में, मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का प्रसारण करने के लिए प्रसार भारती और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने विशेष व्यवस्था की थी।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्म श्री विजेता डी प्रकाश राव के योगदान को याद किया, जो कटक में चाय की दुकान चलाते थे और अपने जीवन का लक्ष्य वंचितों को शिक्षा देना बना लिया था। राव का जनवरी 2021 में निधन हो गया था।
भाषा धीरज सुभाष
सुभाष

Facebook



