मनोज कुमार ने देशभक्ति पर आधारित फिल्मों के माध्यम से ‘अमिट छाप’ छोड़ी: आरएसएस

मनोज कुमार ने देशभक्ति पर आधारित फिल्मों के माध्यम से 'अमिट छाप' छोड़ी: आरएसएस

मनोज कुमार ने देशभक्ति पर आधारित फिल्मों के माध्यम से ‘अमिट छाप’ छोड़ी: आरएसएस
Modified Date: April 4, 2025 / 04:38 pm IST
Published Date: April 4, 2025 4:38 pm IST

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने शुक्रवार को दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने देशभक्ति पर आधारित अपनी फिल्मों के माध्यम से एक ‘‘अमिट छाप’’ छोड़ी है।

‘शहीद’, ‘उपकार’ तथा ‘पूरब और पश्चिम’ जैसी देशभक्ति पर आधारित फिल्मों के लिए ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर हुए अभिनेता का शुक्रवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।

आरएसएस के राष्ट्रीय मीडिया एवं प्रचार विभाग प्रमुख सुनील आंबेकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘प्रसिद्ध अभिनेता पद्मश्री मनोज कुमार का निधन अत्यंत दुखद है। दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित मनोज कुमार ने कई देशभक्ति फिल्मों के माध्यम से अपनी अमिट छाप छोड़ी। देशभक्ति पर आधारित उनकी फिल्में हमेशा याद रखी जाएंगी।’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से उनकी स्मृति में भावभीनी श्रद्धांजलि। ईश्वर उन्हें मोक्ष प्रदान करें।’

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में