Police Transfer: स्वंत्रता दिवस के ठीक एक दिन बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले
Police Transfer: स्वंत्रता दिवस के ठीक एक दिन बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले J&K Police Transfer
Bihar IAS Transfer News
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस में शुक्रवार को बड़ा फेरबदल करते हुए प्रशासन ने कई वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। वहीं खुफिया शाखा को नया प्रमुख मिल गया। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने तीन अलग-अलग आदेशों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी नलिन प्रभात को जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष महानिदेशक नियुक्त किए जाने के एक दिन बाद यह फैसला लिया गया। 30 सितंबर को आर आर स्वैन के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रभात बल के प्रमुख की भूमिका संभालेंगे।
Read More : Congress Gau Satyagraha : सड़कों पर मवेशी लेकर उतरे कांग्रेस, कहीं कलेक्ट्रेट तो कहीं SDM कार्यालय में मवेशियों को लेकर किया प्रदर्शन
केंद्र शासित प्रदेश के पुलिस बल में ये घटनाक्रम तथा अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्तियों को केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव की पूर्वसूचना के तौर पर देखा जा रहा है। उच्चतम न्यायालय ने यहां 30 सितंबर से पहले चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। निर्वाचन आयोग आज दोपहर में इस संबंध में घोषणा कर सकता है। सरकार की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया कि, ‘‘ प्रशासन के हित में यह आदेश दिया जाता है कि नीतीश कुमार, IPS (AGMUT: 1999) ADGP CID को CID प्रमुख के रूप में नियुक्त किया जाता है।
Read More : Chain snatching in Muzaffarnagar: मॉर्निंग वॉक से लौटी महिला के साथ हो गया ये कांड, घर के बाहर ही युवक ने की ऐसी हरकत, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप
एक अलग आदेश में सरकार ने पुलिस महानिरीक्षकों (IGP) और उप महानिरीक्षकों (DIG) सहित 12 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण का आदेश दिया। सरकार ने पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (SIA) के DIG अजीत सिंह को भी स्थानांतरित कर दिया है और उन्हें DIG यातायात कश्मीर के पद पर तैनात किया गया है। एक अन्य आदेश में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कई जिलों के पुलिस प्रमुखों को स्थानांतरित कर दिया जिनमें जम्मू क्षेत्र के वे जिले भी शामिल हैं, जहां हाल के महीनों में आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है। जम्मू, रामबन, कठुआ, रियासी, उधमपुर, डोडा और पुंछ जिलों को नए पुलिस प्रमुख मिले हैं।

Facebook



