पुलिस ने 10 लाख रुपए के इनामी माओवादी कमांडर को किया गिरफ्तार, हथियार भी किए जब्त
Maoist commander arrested : पुलिस ने 10 लाख रुपए के इनामी माओवादी कमांडर और उसके सहयोगी को गया जिले से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
CSPDCL increased VCA rate
गया : Maoist commander arrested : पुलिस ने 10 लाख रुपए के इनामी माओवादी कमांडर और उसके सहयोगी को गया जिले से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान अभिजीत उर्फ बनवारी (जोनल कमांडर) और कुंदन के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने गिरफ्तार माओवादियों के कब्जे से एक एके-56 राइफल, 97 कारतूस और अन्य सामान बरामद किया है।
यह भी पढ़ें : सुबह उठकर करें ये काम,हमेशा रहेंगे स्वस्थ और खुशहाल, छू नहीं पाएगी बीमारी…
गिरफ्तार कमांडर पर दर्ज है 60 से ज्यादा मामले
Maoist commander arrested : गया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अभिजीत सहित दोनों माओवादियों को शनिवार को गया के नंदई थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
झारखंड सरकार ने अभिजीत की गिरफ्तारी के लिए 10 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी जबकि बिहार सरकार ने 50,000 रुपए का इनाम घोषित किया था।’ झारखंड और बिहार पुलिस को 61 से ज्यादा मामलों में अभिजीत की तलाश थी।

Facebook



