औरंगजेब के पिता ने सरकार को दी 72 घंटे की मोहलत, कहा- कार्रवाई नहीं हुई तो मैं खुद बदला लूंगा

औरंगजेब के पिता ने सरकार को दी 72 घंटे की मोहलत, कहा- कार्रवाई नहीं हुई तो मैं खुद बदला लूंगा

औरंगजेब के पिता ने सरकार को दी 72 घंटे की मोहलत, कहा- कार्रवाई नहीं हुई तो मैं खुद बदला लूंगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: June 15, 2018 4:13 pm IST

श्रीनगर जम्मू-कश्मीर में शहीद जवान औरंगजेब के पिता ने सरकार को 72 घंटे की मोहलत देते हुए कहा है कि अगर हत्यारों पर कार्रवाई नहीं होती है तो मैं खुद बदला लूंगा। उन्होंने कश्मीर के नेताओं पर गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में बैठे नेता चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल के हों, लोगों को मरवा रहे हैं। इन नेताओं को कश्मीर से बाहर निकाला जाना चाहिए

औरंगजेब के पिता खुद भी सेना में रह चुके हैं, जबकि औरंगजेब के चाचा शहीद हो चुके हैं, वहीं औरंगजेब का भाई भी सेना में ही है। औरंगजेब के पिता ने पत्रकारों से कहा कि ‘सोचा था बेटे और पूरे परिवार के साथ ईद मनाऊंगा लेकिन जालिमों ने ऐसा होने नहीं दिया

 ⁠

यह भी पढ़ें : फीफा वर्ल्डकप, उरूग्वे ने मिस्र को 1-0 से हराया

उन्होंने कहा, साल 2003 से अब तक आंतक का सफाया क्यों नहीं हुआ बुरा करने वाले भी तो मुसलमान ही हैं जो बुरा करता है उसके साथ बुरा होता है औरंगजेब का शहीद होना मेरा ही नुकसान नहीं है ये पूरे कश्मीर का नुकसान है

बता दें कि आतंकियों ने ईद की छुट्टी पर गुरुवार को घर जा रहे राइफलमैन औरंगजेब का कश्मीर के शोपियां से अपहरण करने के बाद हत्या कर दी थी। औरंगजेब का शव पुलवामा के गुसू इलाके से बरामद हुआ था। औरंगजेब आतंकी समीर टाइगर को मारने वाली टीम में शामिल थे

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में