मास्क लगाना, सामाजिक दूरी बनाए रखना चुनावी रैलियों में हो आवश्यक: मुख्य सचिव

मास्क लगाना, सामाजिक दूरी बनाए रखना चुनावी रैलियों में हो आवश्यक: मुख्य सचिव

मास्क लगाना, सामाजिक दूरी बनाए रखना चुनावी रैलियों में हो आवश्यक: मुख्य सचिव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: March 22, 2021 7:16 pm IST

कोलकाता, 22 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 की दूसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों की आशंका के मद्देनजर सोमवार को सभी जिला प्रशासनों को निर्देश दिए कि राजनीतिक रैलियों में मास्क पहनना और सामाजिक दूरी सुनिश्चित करना अनिवार्य किया जाए।

मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने जिलाधिकारियों एवं शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ डिजिटल बैठक के दौरान बंगाल में कोविड-19 संबंधी स्थिति और चुनाव के दौरान इसे फैलने से रोकने संबंधी तैयारी की समीक्षा की।

यहां बैठक में भाग लेने वाले एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में चुनाव नजदीक आने के बीच संक्रमण के मामलों में अचानक बढ़ोतरी चिंता का विषय है और इसलिए मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि लोग कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाएं।

 ⁠

भाषा सिम्मी देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में