गुवाहाटी में लगी भीषण आग 38 घंटे बाद भी बेकाबू, कई एजेंसियां बचाव कार्य में जुटीं
गुवाहाटी में लगी भीषण आग 38 घंटे बाद भी बेकाबू, कई एजेंसियां बचाव कार्य में जुटीं
गुवाहाटी, 11 दिसंबर (भाषा) असम के गुवाहाटी में एक व्यावसायिक परिसर में लगी भीषण आग पर 38 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है जबकि दमकल की दो दर्जन से अधिक गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एबीसी प्वाइंट स्थित ‘स्वागत स्क्वायर कॉम्प्लेक्स’ में मंगलवार देर रात लगभग साढ़े 12 बजे आग लगी।
इस बहुमंजिला इमारत में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का जोनल कार्यालय, वाणिज्यिक शाखा, प्रीमियम बैंकिंग शाखा और ‘सोहम एम्पोरिया’ नामक एक शॉपिंग मॉल स्थित है।
अधिकारी ने बताया कि दमकल की 25 से अधिक गाड़ियां 38 घंटे से अधिक समय से आग बुझाने के प्रयास में जुटी हैं।
उन्होंने बताया कि भारतीय वायु सेना, सेना और गुवाहाटी रिफाइनरी से भी जल आपूर्ति गाड़ियां आग बुझाने के प्रयासों में शामिल हुईं, जबकि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को उनकी अत्याधुनिक मशीनों के साथ सहायता के लिए बुलाया गया।
गुवाहाटी के अलावा मोरीगांव, कामरूप और नलबाड़ी जिलों से भी दमकल गाड़ियां आ चुकी हैं।
अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “छठी मंजिल पर आग अब भी भयंकर रूप से लगी हुई है। हम इसे बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।’’
उन्होंने बताया कि दूसरी मंजिल से भी धुआं उठ रहा है, जहां शॉपिंग मॉल के गोदाम में आग लगी थी।
एक अन्य अधिकारी ने बताया, “आग अब इमारत के पिछले हिस्से में लगी हुई है। हालांकि, निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन न करने के कारण दमकल गाड़ियां पीछे तक नहीं पहुंच पा रही हैं।”
उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों ने इतने बड़े व्यावसायिक परिसर की अनुमति देते समय आवश्यक सुरक्षा मानदंडों का पालन नहीं किया।
कामरूप महानगर जिला आयुक्त सुमित सत्तावन ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि इमारत को सभी सुरक्षा प्रमाणपत्र प्राप्त हैं।
उन्होंने पत्रकारों को बताया, “इमारत के मालिक ने बताया कि ऑडिट दो महीने पहले किया गया था। इसलिए, प्रथम दृष्टया इमारत में कोई समस्या नहीं दिखती।”
सत्तावन ने बताया कि आग बुझाने के बाद अधिकारी अग्निशमन एवं पर्यावरण विभाग से अंतिम रिपोर्ट का इंतजार करेंगे। उन्होंने बताया, “अगर कोई चूक पाई जाती है, तो हम निश्चित रूप से जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। रिपोर्ट से हमें आग लगने के कारणों का पता चलेगा।”
अधिकारियों के मुताबिक, अब तक केवल एक दमकलकर्मी को मामूली चोट आई है, जिसका गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज किया गया है।
दमकल एवं अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया, “मंगलवार देर रात के बाद आग लगने की सूचना मिलते ही हमारे कर्मी 15 मिनट के भीतर मौके पर पहुंचे। हम आग फैलने से रोकने में सफल रहे।”
उन्होंने बताया, “आग मॉल की दूसरी मंजिल पर स्थित गोदाम में लगी, जहां बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री और कपड़े रखे हुए थे।”
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने एक बयान में बताया कि दमकलकर्मी आग को फैलने और उसे नीचे की मंजिलों तक पहुंचने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं।
बयान के मुताबिक, “कम दृश्यता और घने धुएं के कारण, शुरुआती चरण में आग पर प्रभावी ढंग से काबू नहीं पाया जा सका। भवन परिसर और आसपास के क्षेत्रों को सुरक्षित कर लिया गया है। सुरक्षा के लिए निकासी प्रोटोकॉल शुरू कर दिए गए हैं।”
प्राधिकरण ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, प्रभावित मंजिलों में काफी नुकसान का संकेत मिला है लेकिन आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद विस्तृत आकलन किया जाएगा।
आग लगने का कारण अब तक अज्ञात है। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन इमारत में मौजूद ज्वलनशील पदार्थों की वजह से अब तक आग पूरी तरह बुझाई नहीं जा सकी है।
उन्होंने बताया, “अब लपटें नहीं दिख रही हैं लेकिन घना धुआं उठ रहा है। हम आग को पूरी तरह बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।”
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश

Facebook



