मायावती का ऐलान- नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, जानिए कारण

मायावती का ऐलान- नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, जानिए कारण

  •  
  • Publish Date - March 20, 2019 / 11:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

लखनऊ। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने बड़ा ऐलान किया है। लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे इस बार का लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर भी निशाना साधा। 

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि मैं जब चाहूं लोकसभा का चुनाव जीत सकती हूं। हमारा गठबंधन बेहतर स्थिति में है। लेकिन मैं लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ूंगी। आगे जरूरत पड़ने पर किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकती हूं। बता दें कि इससे पहले मायावती के नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा थी।

यह भी पढ़ें : होली पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था, पुलिस की हर संदिग्ध पर नजर 

मायावती ने इस दौरान कहा कि मौजूदा हालात के अलावा पार्टी और जनहित को देखते हुए उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। माया ने कहा कि आगे जहां से चाहूं, सीट खाली कराकर चुनाव लड़कर संसद जा सकती हूं। मेरे चुनाव लड़ने पर कार्यकर्ता मना करने के बावजूद मेरी लोकसभा सीट पर प्रचार करने जाएंगे, इससे बाकी सीटों पर चुनाव प्रभावित होगा। मैंने इसी वजह से यह फैसला लिया है।