मायावती ने भतीजे आकाश पर लिया बड़ा एक्शन, उत्तराधिकारी सहित सभी पदों से हटाया, बताई ये बड़ी वजह

मायावती ने भतीजे आकाश पर लिया बड़ा एक्शन, उत्तराधिकारी सहित सभी पदों से हटाया, Mayawati removed nephew Akash from all posts

  •  
  • Publish Date - May 7, 2024 / 10:40 PM IST,
    Updated On - May 8, 2024 / 12:51 AM IST

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने लोकसभा चुनाव के बीच भतीजे आकाश आनंद पर बड़ा एक्शन लिया है। मायावती ने उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है। अब आकाश आनंद, मायावती के उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे। मायावती ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है।

Read More : Durg Accident News : मतदान कर लौट रहे बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत 

मायावती ने एक्स पर लिखा कि “विदित है कि बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है जिसके लिए मान्य। श्री कांशीराम जी व मैंने खुद भी अपनी पूरी ज़िन्दगी समर्पित की है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है। इसी क्रम में पार्टी में, अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही, श्री आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता (maturity) आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है।


Read More : बेटे के कहने पर बहू के साथ संबंध बनाता था ससुर, देवर भी मिटाता था हवस, महिला की आपबीती सुन पुलिस के भी उड़े होश

बता दें कि एक चुनावी जनसभा के दौरान आकाश आनंद ने भाजपा को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसको लेकर उनपर केस भी दर्ज हुआ था। तभी से आकाश आनंद चुनाव प्रचार में नहीं दिख रहे थे। उनकी चुनावी जनसभाएं भी रद्द कर दी गई थी। शायद यही वजह हो सकती है कि मायावती ने उन पर ये बड़ा एक्शन लिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो