मायावती ने दिल्ली स्थित अपना सरकारी बंगला खाली किया

मायावती ने दिल्ली स्थित अपना सरकारी बंगला खाली किया

मायावती ने दिल्ली स्थित अपना सरकारी बंगला खाली किया
Modified Date: May 27, 2025 / 10:20 pm IST
Published Date: May 27, 2025 10:20 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने दिल्ली स्थित अपना वह बंगला खाली कर दिया है जो उन्हें एक राष्ट्रीय पार्टी की अध्यक्ष होने के नाते आवंटित किया गया था। एक सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बसपा के एक नेता ने बताया कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह 35, लोधी एस्टेट स्थित अपना सरकारी आवास खाली कर दिया था तथा अब वह सरदार पटेल मार्ग स्थित अपने निजी बंगले में चली गई हैं।

उन्होंने 35,लोधी एस्टेट स्थित बंगला क्यों खाली किया? इस सवाल पर नेता ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

 ⁠

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के एक अधिकारी ने बताया कि बंगले की चाबियां पिछले सप्ताह सौंप दी गई थीं।

राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष को केंद्र सरकार की तरफ से बंगला मिलता है। मायावती एक राष्ट्रीय पार्टी की अध्यक्ष हैं, इसलिए उन्हें संपदा निदेशालय द्वारा 35, लोधी एस्टेट बंगला आवंटित किया गया था। संपदा निदेशालय केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत काम करता है।

भाषा संतोष माधव

माधव


लेखक के बारे में