Mayurbhanj Road Accidents: दर्दनाक हादसा… दो अलग-अलग हादसों में चार लोगों की थमी सांसे, तीन की हालत गंभीर
Mayurbhanj Road Accidents: दर्दनाक हादसा... दो अलग-अलग हादसों में चार लोगों की थमी सांसे, तीन की हालत गंभीर
Udaipur Road Accident । Image Credit: IBC24 File Image
ओडिशा। Mayurbhanj Road Accidents: ओडिशा के मयूरभंज से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक भीषण सड़क हादसे में लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। वहीं इस हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा गया । जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की।
बता दें कि, ओडिशा के मयूरभंज जिले में शनिवार को सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने सबसे पहले बड़ादलिमा चौक पर तीन लोगों को टक्कर मारी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दुर्घटनास्थल से भगाने की कोशिश में ट्रक चालक ने बागडेडा में एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे ऑटोरिक्शा में सवार एक दंपति और वाहन चालक की मौत हो गई।
Mayurbhanj Road Accidents: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं इन सब दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन के साथ घटनास्थल से फरार हो गया। जिसकी पुलिस जांच कर रही है और ट्रक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Facebook



