एमसीडी सफाई कर्मियों की हड़ताल का दूसरा दिन: विभिन्न क्षेत्रों में कचरे का ढेर लगा

एमसीडी सफाई कर्मियों की हड़ताल का दूसरा दिन: विभिन्न क्षेत्रों में कचरे का ढेर लगा

एमसीडी सफाई कर्मियों की हड़ताल का दूसरा दिन: विभिन्न क्षेत्रों में कचरे का ढेर लगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: October 15, 2022 1:23 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन शनिवार को भी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में कचरे का ढेर लगा रहा और कूड़ा सड़कों पर बिखरा देखा गया।

हजारों सफाईकर्मी शुक्रवार को अपनी नौकरी को नियमित करने और दिवाली से पहले लंबित वेतन और बोनस के भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे।

क्षेत्रों से कचरा नहीं उठाया गया, आंदोलनकारी सफाई कर्मचारियों ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी, मॉडल टाउन, तिमारपुर, दरियागंज, सदर बाजार, नरेला और रोहिणी जैसे क्षेत्रों में सड़कों पर कचरा फेंक दिया।

 ⁠

एमसीडी सफाई कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि सफाई कर्मियों ने न तो कूड़ा उठाया और न ही सड़कों पर झाडू लगाई। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर अगले सप्ताह से हड़ताल जारी रहेगी और इसे और तेज किया जाएगा।

एमसीडी सफाई कर्मचारी संघ के अनुसार, 15,000 से अधिक सफाईकर्मी 20 से अधिक वर्षों से अपनी नौकरी के नियमितीकरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि सफाई कर्मचारियों को पिछले तीन साल से दिवाली बोनस नहीं मिला है और उनका एक महीने का वेतन भी लंबित है।

भाषा अमित देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में