एमसीडी ने महापौर चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी; उपराज्यपाल को भी लिखा पत्र

एमसीडी ने महापौर चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी; उपराज्यपाल को भी लिखा पत्र

एमसीडी ने महापौर चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी; उपराज्यपाल को भी लिखा पत्र
Modified Date: April 19, 2024 / 10:29 pm IST
Published Date: April 19, 2024 10:29 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने 26 अप्रैल को महापौर चुनाव कराने के लिये निर्वाचन आयोग से शुक्रवार को अनुमति मांगी और उप राज्यपाल वी. के. सक्सेना से एक पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने का आग्रह किया। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नगर निगम को महापौर चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग की अनुमति लेने की जरूरत है, क्योंकि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है।

आधिकारिक सूत्रों ने संकेत दिया कि पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने की प्रक्रिया प्रभावित या विलंबित हो सकती है, क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी जेल में हैं।

 ⁠

दिल्ली नगर निगम अधिनियम के अनुसार, महापौर और उपमहापौर के पदों पर चुनाव कराने के लिए प्रत्येक वर्ष नगर निकाय की पहली बैठक में पीठासीन अधिकारी नियुक्त करना होगा।

आम आदमी पार्टी (आप) ने देवनगर वार्ड से पार्षद महेश खीची को महापौर चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया।

पार्टी ने अमन विहार से पार्षद रवींद्र भारद्वाज को उप महापौर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है।

वहीं, एमसीडी सदन में विपक्षी भाजपा ने महापौर पद के लिए किशनलाल और उप महापौर पद के लिए नीता बिष्ट को प्रत्याशी बनाया है।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में