ओसीआई कार्ड के लिए विदेश मंत्रालय के परिपत्र से गोवावासियों को राहत मिलेगी: सावंत |

ओसीआई कार्ड के लिए विदेश मंत्रालय के परिपत्र से गोवावासियों को राहत मिलेगी: सावंत

ओसीआई कार्ड के लिए विदेश मंत्रालय के परिपत्र से गोवावासियों को राहत मिलेगी: सावंत

:   Modified Date:  April 22, 2024 / 01:55 PM IST, Published Date : April 22, 2024/1:55 pm IST

पणजी, 22 अप्रैल (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि प्रवासी भारतीय नागरिक कार्ड (ओआईसी) प्राप्त करने के लिए समर्पण प्रमाणपत्र के बदले निरसन प्रमाणपत्र के एक वैध दस्तावेज होने संबंधी विदेश मंत्रालय के परिपत्र से हजारों गोवावासियों को राहत मिलेगी।

सावंत ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह गोवा के लोगों के लिए एक ‘‘बड़ी खबर’’ है।

उन्होंने चार अप्रैल, 2024 को जारी ज्ञापन को साझा किया जिसमें कहा गया है कि ‘‘गृह मंत्रालय ने भारत के पूर्ववर्ती पुर्तगाली क्षेत्रों (गोवा, दमन और दीव) के उन भारतीय नागरिकों के मामले में समर्पण प्रमाण पत्र के बदले निरस्तीकरण प्रमाण पत्र को वैकल्पिक दस्तावेज के रूप के स्वीकार करने का फैसला किया जिन्हें पुर्तगाली राष्ट्रीयता कानून के अनुसार पुर्तगाली राष्ट्रीयता हासिल कर ली है और जिन्हें आरपीओ (क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय) ने समर्पण प्रमाणपत्र के बजाय ‘निरस्तीकरण आदेश’ जारी किए हैं।’’

सावंत ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने स्पष्टीकरण जारी किया है कि ओसीआई कार्ड प्राप्त करने के लिए समर्पण प्रमाणपत्र के बदले निरस्तीकरण प्रमाणपत्र भी एक वैध दस्तावेज होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं राज्य सरकार के अनुरोध को स्वीकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को धन्यवाद देता हूं। इस फैसले से हजारों गोवावासियों और उनके परिजन को बड़ी राहत मिलेगी।’’

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)