मेघालय ने कोविड-19 के 365 नए मामले आए, पांच और मौतें हुईं

मेघालय ने कोविड-19 के 365 नए मामले आए, पांच और मौतें हुईं

मेघालय ने कोविड-19 के 365 नए मामले आए, पांच और मौतें हुईं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: July 13, 2021 3:00 pm IST

शिलांग, 13 जुलाई (भाषा) मेघालय में मंगलवार को 365 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 55,218 हो गए, जबकि पांच और लोगों की मौत के साथ ही पूर्वोत्तर राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 918 हो गई। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने कहा कि 506 और लोग बीमारी से ठीक हुए हैं।

उन्होंने कहा कि ईस्ट खासी हिल्स जिले, जिसके अंतर्गत शिलांग आता है, में सबसे अधिक 80 नए मामले आए, इसके बाद वेस्ट गारो हिल्स में 61 और वेस्ट जयंतिया हिल्स में 53 मामले आए हैं।

 ⁠

चार मौतें ईस्ट खासी हिल्स में और एक वेस्ट जयंतिया हिल्स में हुई।

राज्य में अब 3,964 उपचाराधीन मरीज हैं, जबकि 50,336 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं।

उन्होंने बताया कि मेघालय में कोविड​​-19 के लिए 7.47 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है और अब तक 8.23 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है।

भाषा कृष्ण उमा

उमा


लेखक के बारे में