मेघालय ने प्रदूषण निगरानी को मजबूत किया, बिर्नीहाट में वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली का उद्घाटन

मेघालय ने प्रदूषण निगरानी को मजबूत किया, बिर्नीहाट में वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली का उद्घाटन

मेघालय ने प्रदूषण निगरानी को मजबूत किया, बिर्नीहाट में वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली का उद्घाटन
Modified Date: December 12, 2025 / 11:35 am IST
Published Date: December 12, 2025 11:35 am IST

शिलांग, 12 दिसंबर (भाषा) मेघालय सरकार ने औद्योगिक शहर बिर्नीहाट में वायु गुणवत्ता निगरानी बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने री-भोई जिले में सतत वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली (सीएएक्यूएमएस) का उद्घाटन किया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि असम-मेघालय सीमा पर स्थित बिर्नीहाट, ‘आईक्यूएयर’ और ऊर्जा एवं स्वच्छ वायु अनुसंधान केंद्र के अध्ययनों में भारत के सबसे खराब प्रदूषण वाले क्षेत्रों में शामिल रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि नवस्थापित सीएएक्यूएमएस वायु गुणवत्ता के प्रमुख संकेतकों पर वास्तविक समय में डेटा प्रदान करेगा। इससे अधिकारियों को समय पर सुधारात्मक कार्रवाई करने और साक्ष्य-आधारित नीतियां बनाने में मदद मिलेगी।

 ⁠

इसके अलावा, शिलांग में वन एवं पर्यावरण विभाग भी संभाल रहे संगमा ने मेघालय राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्यप्रणाली का आकलन करने और इसे सुव्यवस्थित बनाने के लिए समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होंने कहा, “हमारी सकारात्मक चर्चा हुई और हमने बोर्ड के कामकाज की समीक्षा की। हमने इसके कामकाज को सुव्यवस्थित करने और इसे अधिक प्रभावी बनाने के उपायों पर भी चर्चा की।”

भाषा खारी गोला

गोला


लेखक के बारे में