मेइती समूह मणिपुर के राज्यपाल का बहिष्कार करेगा, सविनय अवज्ञा अभियान शुरू करने की तैयारी

मेइती समूह मणिपुर के राज्यपाल का बहिष्कार करेगा, सविनय अवज्ञा अभियान शुरू करने की तैयारी

मेइती समूह मणिपुर के राज्यपाल का बहिष्कार करेगा, सविनय अवज्ञा अभियान शुरू करने की तैयारी
Modified Date: May 24, 2025 / 08:24 pm IST
Published Date: May 24, 2025 8:24 pm IST

इंफाल, 24 मई (भाषा) मणिपुर में एक प्रमुख मेइती समूह ने रविवार से सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। सरकारी बस से राज्य का नाम हटाने के लिए राज्यपाल अजय कुमार भल्ला द्वारा कथित तौर पर माफी मांगने से इनकार करने के विरोध में समूह ने यह ऐलान किया।

शनिवार को एक बयान में, ‘कॉर्डिनेटिंग कमेटी ऑफ मणिपुर इंटेग्रिटी’ (सीओसीओएमआई) ने कहा कि राज्यपाल को सार्वजनिक रूप से माफी जारी करने के लिए दी गई 48 घंटे की समय सीमा समाप्त हो गई है।

समिति ने कहा कि यह घटनाक्रम ‘(राज्यपाल के) जमीनी हकीकत से कटे होने और लोगों की भावनाओं के प्रति उनके तिरस्कार की पुष्टि करता है।’

 ⁠

बयान में कहा गया है, ‘अब सभी सार्वजनिक, नागरिक व सांस्कृतिक मंच राज्यपाल का बहिष्कार कर रहे हैं और कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक रूप से माफी मांगने तक उन्हें न तो किसी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं करेगा और न ही उस समारोह में हिस्सा लेगा, जिसमें राज्यपाल शामिल होंगे।

सीओसीओएमआई ने राज्य के जिलों में अहिंसक जन विरोध प्रदर्शन, रैलियां, मशाल जुलूस और धरना आयोजित करने की योजना की भी घोषणा की।

संगठन ने सभी लोगों से प्रशासन के खिलाफ ‘सविनय अवज्ञा अभियान’ के तहत केंद्र सरकार के कार्यालयों के साथ सहयोग बंद करने का आग्रह किया।

राज्य में 13 फरवरी को राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया था।

सुरक्षा बलों ने मंगलवार को उखरुल जिले में ‘शिरुई लिली’ उत्सव को कवर करने के लिए पत्रकारों को ले जा रही एक सरकारी बस को कथित तौर पर रोक दिया था, और सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय (डीआईपीआर) के अधिकारियों को खिड़की पर लिखे राज्य के नाम को सफेद कागज से छिपाने के लिए मजबूर किया था।

बुधवार शाम को, सीओसीओएमआई ने एक सरकारी बस से राज्य का नाम हटाने के विरोध में 48 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया था और राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से माफी मांगने और तीन शीर्ष अधिकारियों सुरक्षा सलाहकार, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और मुख्य सचिव के इस्तीफे की मांग की थी।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष


लेखक के बारे में