मिजोरम में 41.64 करोड़ रुपये मूल्य की ‘मेथामफेटामाइन’ और हेरोइन जब्त, तीन लोग गिरफ्तार
मिजोरम में 41.64 करोड़ रुपये मूल्य की ‘मेथामफेटामाइन’ और हेरोइन जब्त, तीन लोग गिरफ्तार
आइजोल, 21 नवंबर (भाषा) मिजोरम में पिछले दो दिनों के भीतर अलग-अलग अभियानों के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में ‘मेथामफेटामाइन’ गोलियां और हेरोइन जब्त की, जिनकी कुल कीमत 41.64 करोड़ रुपये आंकी गई। यहां शुक्रवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के बाद असम के दो नागरिकों के साथ ही मणिपुर निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के बयान में कहा गया है कि बृहस्पतिवार रात एक अभियान में अपराध जांच विभाग (सीआईडी) (विशेष शाखा) की एक टीम ने आइजोल के उत्तर-पूर्वी बाहरी इलाके में 12-पहिया एक ट्रक से 49.244 किलोग्राम ‘मेथामफेटामाइन’ (याबा) गोलियां जब्त की गईं।
असम के हैलाकांडी निवासी दो व्यक्तियों को 39.39 करोड़ रुपये मूल्य की गोलियां रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा सैतुअल पुलिस ने एक अन्य अभियान में शुक्रवार को आइजोल की ओर जा रही एक कार से 88 साबुनदानियो में छिपाकर रखी गई 1.12 किलोग्राम हेरोइन जब्त की।
बयान में कहा गया है कि मणिपुर निवासी कार चालक को 2.25 करोड़ रुपये मूल्य की खेप ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
बयान में कहा गया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और मिजोरम आबकारी तथा स्वापक नियंत्रण विभाग ने आइजोल के पास सीलिंग और तुइरियल के बीच एनएच-6 पर एक संयुक्त अभियान के दौरान 26 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 14.905 किलोग्राम ‘मेथामफेटामाइन’ गोलियां और 707 ग्राम हेरोइन बृहस्पतिवार को जब्त की।
भाषा यासिर माधव
माधव

Facebook



