गृह मंत्रालय ने त्योहारों के मौसम से पहले हवाई अड्डों पर और अधिक आव्रजन काउंटर खोलने के निर्देश दिये

गृह मंत्रालय ने त्योहारों के मौसम से पहले हवाई अड्डों पर और अधिक आव्रजन काउंटर खोलने के निर्देश दिये

गृह मंत्रालय ने त्योहारों के मौसम से पहले हवाई अड्डों पर और अधिक आव्रजन काउंटर खोलने के निर्देश दिये
Modified Date: September 15, 2025 / 05:32 pm IST
Published Date: September 15, 2025 5:32 pm IST

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) गृह मंत्रालय ने सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर प्रतीक्षा समय कम करने के लिए पर्याप्त संख्या में आव्रजन काउंटर खोलने और अधिकारियों को 24 घंटे तैनात करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह कदम आगामी त्योहारों और पर्यटक सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उठाया गया है। पिछले सप्ताह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रतीक्षा समय को कम करने के उद्देश्य से, सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर पर्याप्त आव्रजन काउंटर खोलने और अधिकारियों की 24 घंटे तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।’’

 ⁠

गृह मंत्रालय ने ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (एफटीआई-टीटीपी)’ को लोकप्रिय बनाने पर भी बल दिया है। इस योजना के तहत पहले से सत्यापित भारतीय नागरिकों और प्रवासी भारतीय (ओसीआई) कार्डधारकों के लिए आव्रजन प्रक्रिया को तेज और सुगम बनाया जाता है।

गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, साल 2024 में 32 लाख से अधिक ई-वीजा विदेशी नागरिकों को जारी किए गए। इनमें से ज्यादातर पर्यटक के रूप में भारत आए थे।

भाषा खारी दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में