गोवा में अगले छह माह में खनन गतिविधियां फिर से शुरू होंगी: केंद्रीय मंत्री रेड्डी
गोवा में अगले छह माह में खनन गतिविधियां फिर से शुरू होंगी: केंद्रीय मंत्री रेड्डी
पणजी, 14 मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि गोवा में 2018 से बंद लौह अयस्क खनन गतिविधियां अगले छह माह में फिर से शुरू हो जाएंगी।
कोयला एवं खान मंत्री बृहस्पतिवार को महत्वपूर्ण खनिजों के लिए 13 अन्वेषण ब्लॉक के लिए अन्वेषण लाइसेंस (ईएल) के लिए देश की पहली नीलामी शुरू करने के बाद यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘गोवा सरकार लौह अयस्क खनन के संबंध में उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों का पालन कर रही है। अगले छह माह में गोवा में खनन गतिविधि पूरी तरह से शुरू हो जाएगी।’’
रेड्डी ने कहा कि खनन गतिविधि को फिर से शुरू करने के दौरान पर्यावरण संबंधी चिंताओं, राजस्व सृजन और रोजगार के अवसरों से संबंधित सभी मुद्दों का समाधान किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य के प्रत्येक खनिज ब्लॉक पर एक उपयोगी चर्चा की।
उन्होंने ने बृहस्पतिवार को गोवा में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें नीलामी की गई खदानों की स्थिति और अधिक खनिज ब्लॉक की नीलामी की योजना तथा गोवा में निष्क्रिय खनन पट्टों की जानकारी ली गई।
गोवा में लौह अयस्क खनन गतिविधियों को पहली बार 2012 में तब रोका गया था जब न्यायमूर्ति एम बी शाह आयोग ने इस क्षेत्र में अवैध कार्यों की ओर इशारा किया था। उद्योग ने 2014 में आंशिक रूप से अपने संचालन को फिर से शुरू किया, लेकिन फरवरी 2018 में उच्चतम न्यायालय द्वारा 88 खनन पट्टों को रद्द करने के बाद इसे फिर से बंद कर दिया गया।
भाषा खारी देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



