मंत्री मीणा ने नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किया

मंत्री मीणा ने नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किया

मंत्री मीणा ने नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किया
Modified Date: May 29, 2025 / 06:03 pm IST
Published Date: May 29, 2025 6:03 pm IST

जयपुर, 29 मई (भाषा) कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों की टीम के साथ अजमेर के किशनगढ़ कस्बे में एक कारखाने का औचक निरीक्षण किया जिसमें कथित तौर पर नकली खाद बनती है।

मीणा ने कहा कि क्षेत्र में कई कारखाने हैं जो डीएपी और एसएसपी जैसी खाद नकली बनाकर किसानों को आपूर्ति कर रहे है।

मंत्री अधिकारियों के साथ कारखाने में पहुंचे और वहां कच्चा व तैयार माल दोनों मिला। कारखाने में अलग-अलग ब्रांड के नाम वाली खाद के कट्टे बोरी रखी हुई थीं।

 ⁠

मंत्री ने कहा, ‘अधिकारियों और कृषि विशेषज्ञों की टीम मेरे साथ है। मिट्टी से नकली खाद बनाई जा रही है। इस क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक ऐसे संयंत्र चल रहे हैं और ये राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में आपूर्ति करते हैं।’

उन्होंने कहा कि ये संयंत्र वर्षों से चालू हैं और मामले की जांच की जाएगी।

मीणा ने कहा कि अलग-अलग ब्रांड के नाम वाली नकली खाद के जरिए किसानों को ठगा जा रहा है। मंत्री ने अधिकारियों को मामले की गहन जांच करने के निर्देश दिए।

भाषा पृथ्वी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में