मंत्री मीणा ने समरावता गांव में हिंसा मामले में गिरफ्तार लोगों से मुलाकात की

मंत्री मीणा ने समरावता गांव में हिंसा मामले में गिरफ्तार लोगों से मुलाकात की

मंत्री मीणा ने समरावता गांव में हिंसा मामले में गिरफ्तार लोगों से मुलाकात की
Modified Date: November 21, 2024 / 12:09 am IST
Published Date: November 21, 2024 12:09 am IST

जयपुर, 20 नवंबर (भाषा) राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने टोंक जिले के समरावता गांव में पिछले सप्ताह हुई हिंसा के बाद गिरफ्तार किए गए निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा एवं अन्य लोगों से बुधवार मुलाकात की।

उल्लेखनीय है कि नरेश ने 13 नवंबर को देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दिन एक अधिकारी एसडीएम को थप्पड़ मारा था। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उपचुनाव लड़ा था।

जब पुलिस ने मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठे नरेश को रात में हटाने की कोशिश की तो उनके समर्थकों ने पथराव किया और तोड़फोड़ की।

 ⁠

मंत्री मीणा बुधवार को टोंक की जेल गए और हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार नरेश तथा अन्य आरोपियों से मुलाकात की।

बाद में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि न्यायिक हिरासत में बंद कुछ लोगों ने कहा है कि पुलिस ने हिरासत में उनके साथ मारपीट की।

उन्होंने कहा कि वह पुलिस का पक्ष जानेंगे और अगर आरोप सही पाए गए तो वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे। बाद में मंत्री ने समरावता में ग्रामीणों से मुलाकात की।

भाषा पृथ्वी

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में