नव मंगलूरु पत्तन प्राधिकरण की स्वर्ण जयंती में शामिल होंगे मंत्री सर्बानंद सोनोवाल
नव मंगलूरु पत्तन प्राधिकरण की स्वर्ण जयंती में शामिल होंगे मंत्री सर्बानंद सोनोवाल
मंगलूरु, 11 नवंबर (भाषा) नव मंगलूरु पत्तन प्राधिकरण (एनएमपीए) 13 नवंबर को यहां पनंबूर में डाक्टर बीआर आंबेडकर स्टेडियम में अपने स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन करेगा जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल शामिल होंगे।
मंगलवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, इस समारोह में केंद्रीय नवीन एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी और कर्नाटक के मत्स्य, बंदरगाह और अंतर्देशीय जल परिवहन मंत्री मनकल वैद्य भी शामिल होंगे।
पत्तन प्रशासन के मुताबिक समारोह में कर्मचारियों, व्यापार मंडलों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों और विद्यार्थियों समेत हजारों की संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है। इस पत्तन की 50 साल की यात्रा को रेखांकित करती एक प्रदर्शनी समारोह का मुख्य आकर्षण होगी।
अधिकारियों ने बताया कि समारोह के तहत कई ढांचागत परियोजनाओं का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। इनमें 9.51 करोड़ रुपये की लागत से व्यापारी समुद्री विभाग का कार्यालय और नया केके गेट ट्रक टर्मिनल शामिल है।
इनके अलावा, अन्य प्रमुख परियोजनाओं में एजिस वोपाक का तेल एवं गैस भंडारण टर्मिनल (500 करोड़ रुपये) भी शामिल है। अधिकारियों को इस स्वर्ण जयंती के साथ सतत विस्तार और आधुनिकीकरण के एक नए चरण की शुरुआत होने की उम्मीद है।
भाषा सं राजेंद्र शोभना
शोभना

Facebook



