रेल मंत्रालय ने रेलवे से जुड़ी दो घटनाओं के बाद दो मंडल प्रमुखों का तबादला किया

रेल मंत्रालय ने रेलवे से जुड़ी दो घटनाओं के बाद दो मंडल प्रमुखों का तबादला किया

रेल मंत्रालय ने रेलवे से जुड़ी दो घटनाओं के बाद दो मंडल प्रमुखों का तबादला किया
Modified Date: January 2, 2026 / 09:40 pm IST
Published Date: January 2, 2026 9:40 pm IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) पूर्वी रेलवे के आसनसोल मंडल के अंतर्गत एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने तथा उत्तरी रेलवे के मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत यात्री ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर होने से बाल-बाल बचने की घटना के कुछ दिनों बाद, रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को उनके संबंधित मंडल प्रमुखों का तबादला कर दिया।

बिहार के जमुई जिले में 27 दिसंबर को एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे हावड़ा-पटना-दिल्ली मार्ग पर रेल सेवाएं बाधित हो गईं। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इस घटना से भारी आर्थिक नुकसान हुआ और रेल सेवाएं बाधित हुईं।

जमुई जिला आसनसोल मंडल के अंतर्गत आता है।

 ⁠

बोर्ड के शुक्रवार दो जनवरी को जारी किए गए आदेश में कहा गया है, ‘‘मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम)/आसनसोल/पूर्वी रेलवे विनीता श्रीवास्तव को डब्ल्यूसीआर में स्थानांतरित कर कैडर में तैनात किया जाए।’’

आदेश में कहा गया है, ‘‘नियमित अधिकारी की नियुक्ति होने तक सुधीर कुमार शर्मा को डीआरएम/आसनसोल/पूर्वी रेलवे के कर्तव्यों का कार्यभार संभालने के लिए प्रतिनियुक्त किया जाना चाहिए।’’

रेलवे से संबंधित दूसरी घटना 29 दिसंबर को हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश के खुर्जा में स्टेशन मास्टर और सिग्नल कर्मी की कथित लापरवाही के कारण एक मालगाड़ी और मेरठ सिटी-खुर्जा यात्री ट्रेन एक ही पटरी पर आ गईं।

बुलंदशहर जिले का खुर्जा, मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत आता है।

यहां पहले से ही एक मालगाड़ी पटरी पर आ रही थी, इसके बावजूद यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी गई।

यहां एक अलग आदेश में, रेलवे बोर्ड ने डीआरएम संगराह मौर्य को उत्तरी रेलवे जोन के मुरादाबाद मंडल से पूर्वी तट रेलवे जोन में स्थानांतरित कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, स्टेशन मास्टर और सिग्नल मेंटेनर दोनों की गलती थी। हालांकि, रेल प्रशासन ने केवल सिग्नल मेंटेनर को निलंबित किया, जबकि स्टेशन मास्टर को एक दिन के निलंबन के बाद बहाल कर दिया गया।

भाषा

यासिर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में