Mahesh Jirawala Death in Plane Crashes: अहमदाबाद विमान क्रैश में इस मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर की भी मौत.. हादसे के बाद हो गए थे लापता, अब हुआ खुलासा

गुजरात विमान हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को मुआवजे का वितरण शुरू कर दिया गया है। एयर इंडिया ने बताया है कि, हर मृतक और बचे हुए व्यक्ति के परिवारों को 25 लाख रुपये के अंतरिम मुआवजे के दावों की प्रक्रिया में परिवारों की मदद कर रहा है, ताकि तत्काल वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद मिल सके।

Mahesh Jirawala Death in Plane Crashes: अहमदाबाद विमान क्रैश में इस मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर की भी मौत.. हादसे के बाद हो गए थे लापता, अब हुआ खुलासा

Missing filmmaker Mahesh Jirawala found dead in Ahmedabad plane crash || Image- POTO TV file

Modified Date: June 22, 2025 / 07:30 am IST
Published Date: June 22, 2025 7:30 am IST
HIGHLIGHTS
  • फिल्म निर्माता महेश जीरावाला की डीएनए से हुई पहचान।
  • हादसे में 275 की मौत, मलबे में भी कई घायल।
  • मृतकों के परिवारों को 25 लाख का मुआवजा जारी।

Missing filmmaker Mahesh Jirawala found dead in Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद: इसी महीने के 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर विमान हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में करीब 275 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों 241 प्लेन में सवार यात्री, क्रू मेम्बर्स और पायलट थे जबकि बाकी घटनास्थल पर मौजूद लोग जो मलबे की चपेट में आये थे। हादसे के बाद ज्यादातर शवों को डीएनए टेस्ट पुष्टि के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

Read More: शह मात The Big Debate: जंग से दुनिया आहत..क्या करेगा भारत? क्या इस वक्त ट्रंप के ट्रैप में है पूरी दुनिया? 

फिल्म निर्देशक की मौत

इस दुखद विमान हादसे में एक मशहूर फिल्म निर्देशक महेश जीरावाला की मृत्यु की पुष्टि हो गई है। वह इस भयानक विमान दुर्घटना के बाद से लापता हो गए थे और उनकी तलाश की जा रही थी। पुलिस ने शनिवार को डीएनए परीक्षण के आधार पर उनकी पहचान की। 34 वर्षीय महेश जीरावाला, जिन्हें ‘महेश कलावड़िया’ के नाम से भी जाना जाता था, एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और संगीत एल्बम निर्देशक थे।

 ⁠

फोन पर हुई थी बात

Missing filmmaker Mahesh Jirawala found dead in Ahmedabad plane crash: महेश की पत्नी हेतल ने बताया कि 12 जून के दोपहर 1:14 बजे महेश ने फोन कर कहा था, “मीटिंग खत्म हो गई, मैं घर आ रहा हूं।” लेकिन इसके बाद उनका फोन बंद हो गया। हेतल ने कहा, “मुझे कभी यकीन नहीं हुआ कि वे ऐसा रास्ता चुनेंगे, जहां ऐसी त्रासदी उनका इंतजार कर रही थी।” परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जांच में पता चला कि महेश का अंतिम मोबाइल लोकेशन दुर्घटनास्थल से मात्र 700 मीटर दूर था।

शुरू हुआ मुआवजे का वितरण

गुजरात विमान हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को मुआवजे का वितरण शुरू कर दिया गया है। एयर इंडिया ने बताया है कि, हर मृतक और बचे हुए व्यक्ति के परिवारों को 25 लाख रुपये के अंतरिम मुआवजे के दावों की प्रक्रिया में परिवारों की मदद कर रहा है, ताकि तत्काल वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद मिल सके।

Read Also: School Admission Age Criteria: अब 6 साल की उम्र में मिलेगा स्कूलों में एडमिशन!.. सरकार बदलने जा रही है दाखिले का नियम

एयर इंडिया ने एक प्रेस बयान में कहा कि यह एकल खिड़की प्रणाली तेजी से दस्तावेजीकरण सुनिश्चित करती है और मुआवजा प्रक्रिया शीघ्रता से शुरू करने में मदद करती है। अंतरिम मुआवजा 20 जून से जारी किया जाना शुरू हुआ, जिसमें से अब तक तीन परिवारों को भुगतान प्राप्त हो चुका है, शेष दावों पर कार्रवाई की जा रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown