मिजोरम को 2024 में अफ्रीकी स्वाइन फीवर के कारण 336.49 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ
मिजोरम को 2024 में अफ्रीकी स्वाइन फीवर के कारण 336.49 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ
आइजोल, एक जनवरी (भाषा) मिजोरम को 2024 में अफ्रीकी स्वाइन फीवर (एएसएफ) के प्रकोप के कारण 336.49 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। राज्य के पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि 2021 से अब तक राज्य को इस संक्रामक रोग के कारण 896.69 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
विभाग की ओर से ‘पीटीआई-भाषा’ को उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से दिसंबर 2024 तक इस पहाड़ी राज्य में एएसएफ के कारण कम से कम 14,950 सूअरों की मौत हो गई वहीं 24,177 अन्य को मार दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि एएसएफ का प्रकोप पहली बार 21 मार्च 2021 को दक्षिण मिजोरम के लुंगलेई जिले के लुंगसेन गांव में सामने आया था और उस वर्ष 33,417 सूअरों की मौत हो गई थी।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, सुअरों से फैलने वाले इस संक्रमण को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर 2021 में 12,568 सुअरों को मार दिया गया था
उन्होंने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक 2021 में एएसएफ के कारण कुल 334.14 करोड़ रुपये, 2022 में 210.32 करोड़ रुपये और 2023 में 15.77 करोड़ रुपये का मौद्रिक नुकसान हुआ।
मिजोरम में 2013, 2016, 2018 और 2020 में ‘पोर्सिन रिप्रोडक्टिव एंड रेस्पिरेटरी सिंड्रोम’ से हजारों सूअर और उनके बच्चे मारे गए थे और 10.62 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
भाषा शोभना अविनाश
अविनाश

Facebook



