MLA Kannathil Jameela passes away: दिग्गज विधायक का निधन, 59 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, इलाज के दौरान थमी सांस
MLA Kannathil Jameela passes away: दिग्गज विधायक का निधन, 59 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, इलाज के दौरान थमी सांस
MLA Kannathil Jameela passes away
कोझिकोड: MLA Kannathil Jameela passes away केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)की विधायक कनाथिल जमीला का शनिवार को यहां निधन हो गया। वह 59 वर्ष की थीं। पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी।
MLA Kannathil Jameela passes away पार्टी नेताओं ने बताया कि जमीला का कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में कैंसर से संबंधित बीमारी का इलाज हो रहा था। उन्होंने बताया कि रात करीब 8:45 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
वर्ष 2021 में विधायक चुने जाने से पहले जमीला कोझिकोड जिला पंचायत की अध्यक्ष थीं तथा उनका जनसेवा और पार्टी कार्य में लंबा अनुभव रहा। कोझिकोड में जन्मीं जमीला की शादी अब्दुल रहमान से हुई थी। उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं।

Facebook



