UP News: विचाराधीन कैदी ने जेल में कर दिया खौफनाक कांड, देखकर अधिकारी भी रह गई दंग, परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप
UP News: लखीमपुर खीरी ज़िला जेल में 50 साल वर्षीय विचाराधीन कैदी ने अपनी बैरक में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
UP News/Image Credit: IBC24 File Photo
- लखीमपुर खीरी ज़िला जेल में 50 साल वर्षीय विचाराधीन कैदी ने आत्महत्या कर ली।
- माधौपुरवा गांव के रहने वाले सुरेश वर्मा के रूप में हुई मृतक की पहचान।
- सुरेश वर्मा को गुरुवार शाम धौरहरा थाने से जेल लाया गया था।
UP News: लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी ज़िला जेल में 50 साल वर्षीय विचाराधीन कैदी ने अपनी बैरक में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उनके मुताबिक, मृतक की पहचान लखीमपुर खीरी ज़िले के धौरहरा थाना इलाके के माधौपुरवा गांव के रहने वाले सुरेश वर्मा के रूप में हुई है।
क्या है पूरा मामला?
ज़िला जेल अधीक्षक पीडी सलोनिया ने पत्रकारों को बताया कि सुरेश वर्मा को गुरुवार शाम धौरहरा थाने से जेल लाया गया था और शुक्रवार सुबह उसका शव बैरक के शौचालय में लोहे के एंगल से लटका मिला। उन्होंने कहा कि सुरेश बैरक की रखवाली करने वालों की जानकारी में शौचालय गया था, लेकिन जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया, तो बैरक की रखवाली करने वालों ने जेल अधिकारियों को इसकी सूचना दी जिन्होंने शव बरामद किया। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और जेल प्रशासन की तरफ से लापरवाही पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। मौत का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
सुरेश वर्मा को पुलिस ने हाल में एक महिला की हत्या में शामिल होने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया था और उसी शाम उसे जेल लाया गया। हालांकि, उसके परिवार वालों ने पुलिस पर सुरेश को फंसाने का आरोप लगाया। धौरहरा से भाजपा विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उनसे कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करने को कहा। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि यदि धौरहरा पुलिसकर्मियों के खिलाफ आरोप सही पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, धौरहरा पुलिस के खिलाफ परिवार के सदस्यों द्वारा लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने एसएचओ धौरहरा और तीन अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया। शर्मा ने बताया कि मामले की गहन जांच क्षेत्राधिकारी धौरहरा शमशेर बहादुर सिंह द्वारा की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Indore Cyber Crime News: साइबर ठगी के इंटरनेशनल रैकेट का पर्दाफाश!.. नौकरी का लालच देकर ‘डिजिटल गुलाम’ बनाने का धंधा.. टारगेट पूरा न करने पर मिलती थी सज़ा
- Gwalior News: बाल-बाल बचे मंत्री जी! नारायण सिंह कुशवाहा की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही, नशेड़ी ने गाड़ी के सामने कर दिया ये बड़ा कांड, मामले में मंत्री हुए आग-बबूला…
- BLO SIR Rewarded: इस BLO की खुली किस्मत… वक्त पर पूरा किया डिजिटलाइजेशन तो सरकार ने कराई हवाई यात्रा, जानें कहाँ का था टूर

Facebook



