तमिलनाडु के कई हिस्सों में मध्यम बारिश, छिटपुट जगहों पर भारी बारिश

तमिलनाडु के कई हिस्सों में मध्यम बारिश, छिटपुट जगहों पर भारी बारिश

तमिलनाडु के कई हिस्सों में मध्यम बारिश, छिटपुट जगहों पर भारी बारिश
Modified Date: May 19, 2025 / 11:09 am IST
Published Date: May 19, 2025 11:09 am IST

चेन्नई, 19 मई (भाषा) चेन्नई और उपनगरों सहित तमिलनाडु के कई हिस्सों में मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई, जिससे इस गर्मी में निवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

बंगाल की खाड़ी के ऊपर, ऊपरी हवा के परिसंचरण के कारण चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, उलुन्थुरपेट, मयिलादुथुराई और कुछ अन्य जिलों में रात भर बारिश होती रही, जिससे तापमान में गिरावट आई। सोमवार की सुबह अचानक हुई बारिश के कारण कार्यालय जाने वाले कई लोगों को परेशानी हुई।

एक सूत्र ने बताया कि कल्लकुरिची जिले के शंकरपुरम में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण करीब 500 एकड़ में लगी धान की फसल जलमग्न हो गई है।

 ⁠

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल इलाकों में गरज और बिजली चमकने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। नीलगिरि, कोयंबटूर, तिरुप्पुर, थेनी, डिंडीगुल, इरोड, कृष्णागिरि और धर्मपुरी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी ने बताया कि मंगलवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल इलाके में एक या दो स्थानों पर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गरज तथा बिजली चमकने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

आईएमडी ने 24 मई तक नीलगिरि, कोयंबटूर, तिरुपुर, डिंडीगुल, थेनी, इरोड, कृष्णागिरि, धर्मपुरी, तिरुपत्तूर, वेल्लोर, तिरुवन्नामलाई, सलेम, करूर, नमक्कल, तिरुचिरापल्ली जिलों और अन्य हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में