Modi Cabinet ke Faisle : किसानों के लिए खुशखबरी, धान के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी, इस नई योजना का ऐलान, मोदी कैबिनेट ने लगाई मुहर

Modi Cabinet Decisions: Good news for farmers, increase in support price of paddy

Modi Cabinet ke Faisle : किसानों के लिए खुशखबरी, धान के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी, इस नई योजना का ऐलान, मोदी कैबिनेट ने लगाई मुहर

increase in support price of paddy | Source : File Photo

Modified Date: May 28, 2025 / 05:00 pm IST
Published Date: May 28, 2025 3:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कपास की MSP में भी ₹589 तक की वृद्धि।
  • रेलवे और हाईवे प्रोजेक्ट के लिए ₹7,000 करोड़ से अधिक की लागत स्वीकृत।

नई दिल्लीः increase in support price of paddy मोदी कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि धान की नई MSP 2,369 रुपए तय की गई है, जो पिछली MSP से 69 रुपए ज्यादा है। कपास की नई MSP 7,710 रुपए तय की गई है। इसकी एक दूसरी किस्म की नई MSP 8,110 रुपए कर दी गई है, जो पहले से 589 रुपए ज्यादा है। नई MSP से सरकार पर 2 लाख 7 हजार करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। यह पिछले फसल सीजन की तुलना में 7 हजार करोड़ रुपए ज्यादा है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि MSP फसल की लागत से कम से कम 50% ज्यादा हो, इस बात का ध्यान रखा गया है। सरकार ने खरीफ न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के तहत 2,07,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा, किसानों को सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए ब्याज सहायता योजना (Interest Subvention Scheme) को भी स्वीकृति दी गई है।

Read More : Raigarh News: रायगढ़ में हनुमान मंदिर तोड़ने को लेकर बवाल! बजरंगियों ने चर्च से हटाया क्रॉस, भगवा झंडा फहराया

मोदी सरकार ने दो मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को दी मंजूरी

increase in support price of paddy कैबिनेट ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भारतीय रेलवे की दो मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी। इसके तहत रतलाम-नागदा के बीच तीसरी और चौथी लाइन डाली जाएगी। वहीं वर्धा- बल्हारशाह चौथी लाइन टाली जाएगी। इन परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत 3,399 करोड़ रुपए है और इन्हें 2029-30 तक पूरा किया जाएगा।

 ⁠

Read More : Comrade Lahanu Kom Passed Away: नहीं रहे वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व सांसद, 86 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, पार्टी में शोक की लहर

इन दो शहरों के बीच बनेगा फोर-लेन हाईवे

केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश में बडवेल-नेल्लोर के बीच 108 किलोमीटर लंबे फोर-लेन हाईवे परियोजना को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की लागत 3,653 करोड़ रुपए है। यह हाईवे आंध्र प्रदेश के कृष्णापटनम पोर्ट और नेशनल हाईवे-67 के एक हिस्से को जोड़ने का काम करेगा, जिससे पोर्ट कनेक्टिविटी बेहतर होगी। यह सड़क तीन प्रमुख इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के नोड्स को भी जोड़ती है- VCIC (कोप्पर्थी), HBIC (ओरवाकल) और CBIC (कृष्णपटनम)।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।