मोदी ने मेक्सिको के राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए क्लाउडिया शिनबाम को बधाई दी

मोदी ने मेक्सिको के राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए क्लाउडिया शिनबाम को बधाई दी

मोदी ने मेक्सिको के राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए क्लाउडिया शिनबाम को बधाई दी
Modified Date: June 6, 2024 / 12:36 pm IST
Published Date: June 6, 2024 12:36 pm IST

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेक्सिको के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने पर बृहस्पतिवार को क्लाउडिया शिनबाम को बधाई दी और इसे लातिन अमेरिकी देश के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर करार दिया।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेक्सिको की निर्वाचित पहली महिला राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम को बधाई। यह मेक्सिको के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर और राष्ट्रपति आंद्रेज मैनुएल लोपेज ओब्राडोर के महान नेतृत्व के प्रति भी एक सम्मान है।’’

मोदी ने इस पोस्ट में निवर्तमान राष्ट्रपति ओब्राडोर को भी टैग किया।

 ⁠

मोदी ने कहा कि वह भारत और मेक्सिको के बीच सहयोग जारी रखने और साझा प्रगति को लेकर आशान्वित हैं।

शिनबाम ने हाल ही में मेक्सिको के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता है। इसके साथ ही मेक्सिको में इस पद पर चुनी जाने वाली वह पहली महिला बन गई हैं।

जलवायु वैज्ञानिक और मेक्सिको सिटी की पूर्व मेयर को ओब्राडोर की पसंदीदा उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा था।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में