मोदी ने वन्यजीव संरक्षण प्रयासों का समर्थन करने वालों की सराहना की

मोदी ने वन्यजीव संरक्षण प्रयासों का समर्थन करने वालों की सराहना की

मोदी ने वन्यजीव संरक्षण प्रयासों का समर्थन करने वालों की सराहना की
Modified Date: March 3, 2024 / 11:02 am IST
Published Date: March 3, 2024 11:02 am IST

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर वन्यजीव संरक्षण प्रयासों को आगे बढ़ाने में अग्रणी रहने वालों की सराहना की।

लोगों के जीवन और ग्रह में वन्यजीवों की अहम भूमिका और योगदान को देखते हुए हर साल तीन मार्च को संयुक्त राष्ट्र विश्व वन्यजीव दिवस (डब्ल्यूडब्ल्यूडी) मनाया जाता है।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘वन्यजीव दिवस पर सभी वन्यजीव प्रेमियों को शुभकामनाएं। यह हमारे ग्रह पर जीवन की अविश्वसनीय विविधता का जश्न मनाने और इसकी रक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है।’’

 ⁠

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं उन सभी की सराहना करता हूं जो पर्यावरण के अनुकूल कदम उठाने में अग्रणी हैं और वन्यजीव संरक्षण प्रयासों का समर्थन कर रहे हैं।’’

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में