नेपाल में अलहदा अंदाज में नजर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नेपाल में अलहदा अंदाज में नजर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  •  
  • Publish Date - May 12, 2018 / 06:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

काठमांडु, नेपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने खास पोशाकों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। विशेष परिधानों से प्रधानमंत्री का दौरा हमेशा चर्चा का विषय और विपक्ष के लिए बहस का मुद्दा बना रहता था। 

कान्स के रेड कारपेट पर जहां हॉट एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत ड्रेसेस से जलवा बिखेर रही हैं वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नेपाल में अलहदा अंदाज में लाल जैकेट और काले चश्में में नजर आए। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी पोशाक में मुक्तिधाम मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना किया। प्रधानमंत्री मोदी का इस पोशाक में पूजा-पाठ का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। 

मोदी ने नेपाल यात्रा के पहले दिन जानकी मंदिर में पूजा की थी, पीएम मोदी आरती में शामिल हुए और मंजीरे भी बजाए थे। भारत-नेपाल पड़ोसी देश होने के साथ-साथ दोनों के रिश्ते पारंपरिक भी है। दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और आपसी संबंधों को मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का नेपाल दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। 

 

वेब डेस्क, IBC24