संसदीय दल की बैठक में बोले मोदी, नागरिकता संशोधन बिल पर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे कुछ दल

संसदीय दल की बैठक में बोले मोदी, नागरिकता संशोधन बिल पर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे कुछ दल

  •  
  • Publish Date - December 11, 2019 / 08:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment Bill) पर राज्यसभा में चर्चा से पहले बुधवार की सुबह बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि 6 महीने का समय ऐतिहासिक रहा, जो काम वर्षों से नहीं हुआ वह हुआ। पाकिस्तान जो भाषा नागरिकता बिल को लेकर बोल रहा है वही बात यहां के कुछ दल बोल रहे हैं, इसे जनता तक ले जाइए।

यह भी पढ़ें — राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक बिल पेश, शाह बोले-शरणार्थियों को मिलेगा सम्मान

बैठक में पीएम मोदी ने कर्नाटक की जीत पर ख़ुशी भी जताई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में विपक्ष की जमानत भी जब्त होने पर सबको बधाई दी और खड़े होकर ख़ुशी जताने को कहा। साथ ही 6 महीने में जो काम हुए उसके लिए पीएम मोदी को खडे होकर बधाई दी गई।

यह भी पढ़ें — साल 2002 गुजरात दंगा मामले में प्रधानमंत्री मोदी को क्लीन चिट, आरोप खारिज

इसके अलावा बैठक में 6 महीने के काम पर पुस्तक बांटी गई, पीएम ने उसको जनता तक पहुचाने के लिए कहा, उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकता संशोधन बिल (CAB) से लोगों को जो राहत मिली है उनकी खुशी का अंदाजा नहीं लगा सकते, उनके दर्द और आवाज को सुना जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें —  दिल्ली के जिम मालिक ने राजस्थानी प्रेमिका और दोस्त की हत्या कर हरियाणा में फेंका शव, कार बेचने के दौरान गुजरात में गिरफ्तार

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/JxHf9ZldJGA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>