मोहन माझी ने तमिलनाडु में ओडिया युवक पर हमले की निंदा की, भाजपा का द्रमुक सरकार पर प्रहार

मोहन माझी ने तमिलनाडु में ओडिया युवक पर हमले की निंदा की, भाजपा का द्रमुक सरकार पर प्रहार

मोहन माझी ने तमिलनाडु में ओडिया युवक पर हमले की निंदा की, भाजपा का द्रमुक सरकार पर प्रहार
Modified Date: December 30, 2025 / 10:21 pm IST
Published Date: December 30, 2025 10:21 pm IST

भुवनेश्वर, 30 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने तमिलनाडु में ओडिया युवक पर हुए हमले की मंगलवार को निंदा की और जांच के लिए एक अधिकारी को वहां भेजा।

ओडिशा में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी तमिलनाडु में 27 दिसंबर को चलती ट्रेन में ओडिशा के युवक के. सूरज (20) पर हुए हमले को लेकर द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) की राज्य सरकार की मंगलवार को कड़ी आलोचना की।

फिलहाल युवक का तिरुवल्लूर के सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

 ⁠

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने ‘एक्स’ पर कहा, “ मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने तमिलनाडु में एक ओडिया युवक पर हुए अमानवीय हमले का तत्काल संज्ञान लिया और गहरी चिंता व्यक्त की। एक निर्दोष ओडिया लड़के पर इस तरह का बर्बर हमला अत्यंत निंदनीय है।”

सीएमओ ने कहा कि ओडिशा सरकार ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है और तमिलनाडु प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है।

सीएमओ ने कहा कि पीड़ित को सर्वोत्तम उपचार व सहायता प्रदान करने और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सभी ओडिया लोगों की सुरक्षा और आत्मसम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है। हमारी सरकार राज्य से बाहर काम करने वाले प्रत्येक ओडिया भाई और बहन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

श्रम मंत्री गणेश राम सिंह खुंटिया ने कहा कि राज्य सरकार ने इस घटना की जांच करने और ओडिशा सरकार को विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के लिए एक श्रम संपर्क अधिकारी को तमिलनाडु भेजा है।

खुंटिया ने कहा कि तमिलनाडु सरकार से भी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।

इस बीच भाजपा की ओडिशा इकाई के प्रवक्ता अनिल बिस्वाल ने तमिलनाडु में कानून व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त हो जाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि द्रमुक सरकार अपराधियों को बचा रही है तथा वह सार्वजिनक स्थानों पर भी लोगों को सुरक्षा उपलब्ध कराने में ‘विफल’ रही है।

उन्होंने कहा कि शनिवार को ओडिशा निवासी 20 वर्षीय सूरज चेन्नई-तिरुट्टानी ईएमयू लोकल ट्रेन के सामान्य डिब्बे में यात्रा कर रहा था, उसी दौरान चार नाबालिगों ने कथित तौर पर उसपर हमला किया था।

बिस्वाल ने मामले की त्वरित सुनवाई की मांग की।

बिस्वाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘तमिलनाडु में ओडिशा के एक युवक पर हंसिया से बेरहमी से हमला किया गया है। तमिलनाडु सरकार को इन हमलावरों को कड़ी सजा दिलानी चाहिए। तमिलनाडु में कानून व्यवस्था बेहद खराब है। श्रीमान: एम के स्टालिन, क्या द्रमुक सरकार मर चुकी है?’’

बिस्वाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में ओडिशा के एक युवक पर कुछ लोग बेरहमी से हमला करते हुए दिख रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘….इस वीडियो में हमलावर हमले के बाद विजय चिह्न बनाते हुए नजर आ रहे हैं। इससे क्या संकेत मिलता है? ऐसा लगता है कि तमिलनाडु सरकार का राज्य में कानून-व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है।’’

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ ओडिशा प्रदेश भाजपा घटना की त्वरित जांच और तमिलनाडु के गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग करती है। यह घटना अत्यंत निंदनीय है।’’

चेन्नई से प्राप्त खबर के अनुसार तमिलनाडु पुलिस ने ओडिशा के युवक पर हमला करने के आरोप में चार नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

चारों को 28 दिसंबर को पकड़ा गया और किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया। वे करीब 17 साल के हैं। बोर्ड के आदेश पर तीन नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है जबकि चौथे को उसके माता-पिता को सौंपा गया है।

भाषा राजकुमार जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में