Sarkar On IBC24
नई दिल्ली। #SarkaronIBC24 मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव लगातार मध्यप्रदेश में जन आभार यात्रा के जरिए प्रदेश की जनता का आभार जता रहे हैं। इस कड़ी में बुधवार को मुख्यमंत्री बालाघाट और छिंदवाड़ा के दौरे पर रहे।
#SarkaronIBC24 बालाघाट और छिंदवाड़ा की तस्वीरों सीएम मोहन यादव के रोड शो की है। जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. दोनों ही जगह सीएम मोहन यादव का जबरदस्त स्वागत हुआ। बीजेपी कार्यकर्ताओ ने जेसीबी से उनपर फूल बरसाए। बालाघाट में मुख्यमंत्री ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं होगी।
बालाघाट में एथनॉल प्लांट सहित 761 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। इधर कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सीएम मोहन यादव ने 104 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। सीएम की मौजूदगी में छिंदवाड़ा में कई कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हुए। जनसभा को संबोधित करते हुए मोहन यादव ने कहा कई लोगों के मन डांवाडोल हो रहे हैं। कोई आज आएगा, कोई कल आएगा।