पूर्व सीएम के नाम पर रखा जाएगा इस एयरपोर्ट का नाम, मोदी कैबिनेट ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

Mopa Airport will be named 'Manohar International Airport': इंटनेशनल एयरपोर्ट को मनोहर पर्रिकर के नाम पर बदलने की मंजूरी दी थी।

पूर्व सीएम के नाम पर रखा जाएगा इस एयरपोर्ट का नाम, मोदी कैबिनेट ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

Mopa Airport will be named 'Manohar International Airport'

Modified Date: January 4, 2023 / 10:47 pm IST
Published Date: January 4, 2023 10:47 pm IST

Mopa Airport will be named ‘Manohar International Airport’ : नई दिल्ली। एयरपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में गोवा के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। गोवा सरकार की कैबिनेट ने इंटनेशनल एयरपोर्ट को मनोहर पर्रिकर के नाम पर बदलने की मंजूरी दी थी।

read more : भारत में आया ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट! अभी तक इतने लोग मिले पॉजिटिव, अमेरिका में बरपा चुका है अपना कहर

 

 ⁠

Mopa Airport will be named ‘Manohar International Airport’ : राज्य सरकार की कैबिनेट के इस फैसले को गोवा के मुख्यमंत्री ने केंद्र से अवगत कराया था जिसके बाद केंद्रीय कैबिनेट ने भी इसे हरीझंडी दे दी। गोवा के मोपा में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2022 में किया था।

read more : कांग्रेस ने दो राज्यों के प्रभारियों को बदला, इन नेताओं को सौंपी प्रदेश में पार्टी की कमान

 

Mopa Airport will be named ‘Manohar International Airport’ : सरकारी बयान के अनुसार, गोवा राज्य के लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप राज्य के मुख्यमंत्री ने गोवा के मोपा स्थित ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामकरण ‘मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट – मोपा’ के रूप में करने के प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल के सर्वसम्मत निर्णय की जानकारी दी थी। इसमें कहा गया है कि पर्रिकर को श्रद्धांजलि के रूप में गोवा के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामकरण ‘मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा- मोपा, गोवा’ करने को कार्योत्तर मंजूरी दे दी है।

read more : पति को लेकर टीवी एक्ट्रेस ने दिया बड़ा बयान, रिश्ते खराब होने के बाद ये हसीना हुई जमकर ट्रोल 

बयान के अनुसार, आधुनिक गोवा के निर्माण में पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री दिवंगत डॉ. मनोहर पर्रिकर के योगदान की स्मृति में इस हवाई अड्डे का नामकरण उनके नाम पर किया गया है। बता दें कि गोवा के पूर्व सीएम और पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन 17 मार्च 2019 को हो गया। पर्रिकर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। पर्रिकर अपने पीछे दो बेटे छोड़ गए हैं। उनके दोनों बेटे राजनीति से दूर हैं। बड़े बेटे उत्पल पेशे से इंजिनियर हैं और छोटे बेटे अभिजीत बिजनेस करते हैं।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years