भारत में आया ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट! अभी तक इतने लोग मिले पॉजिटिव, अमेरिका में बरपा चुका है अपना कहर

Positive cases of Omicron's new variant XBB.1.5 found in India : ओमिक्रॉन का एक नया वेरिएंट भारत में आ गया है। नाम है XBB.1.5...

भारत में आया ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट! अभी तक इतने लोग मिले पॉजिटिव, अमेरिका में बरपा चुका है अपना कहर

Positive cases of Omicron's new variant XBB.1.5 found in India

Modified Date: January 4, 2023 / 09:45 pm IST
Published Date: January 4, 2023 9:45 pm IST

Positive cases of Omicron’s new variant XBB.1.5 found in India : नई दिल्ली। अमेरिका में कोरोना का नया सब वैरिएंट XBB.1.5 मिला है। ये अब तक का सबसे तेज फैलने वाला वैरिएंट बताया जा रहा है। इसकी रफ्तार पहले के वैरिएंट से 104 गुना ज्यादा तेज है। कोरोना वायरस के वैरिएंट ओमिक्रॉन एक्सबीबी.1.5 के एक नए स्वरूप ने भारत सहित उन कई देशों में चिंता बढ़ा दी है, जहां इसके मामले सामने आए हैं। खतरे की बात यह है कि कोविड-19 का यह वैरिएंट उन लोगों को भी संक्रमित करने की क्षमता रखता है, जिन्हें टीका लगाया गया है।

read more : कब है साल की पहली गणेश संकष्टी चतुर्थी? चंद्रमा की पूजा का होता है खास विधान, इन चार राशियों का बनेगा विशेष योग

Positive cases of Omicron’s new variant XBB.1.5 found in India : ओमिक्रॉन का एक नया वेरिएंट भारत में आ गया है। नाम है XBB.1.5, इसके देश में पांच केस दर्ज किए जा चुके हैं। इन 5 मामलों में से 3 केस गुजरात से मिले हैं, जबकि कर्नाटक और राजस्थान में एक-एक केस मिला है। ये नया वेरिएंट अमेरिका में तेजी से फैल रहा है। इसकी वजह से ही US में कोरोना केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहां फिलहाल कुल केसों में XBB और XBB.1.5 के करीब 44 फीसदी मामले मिले हैं।

 ⁠

read more : कहीं आपकी हथेली पर तो नहीं ऐसे निशान..? जान लें.. बदल सकता है आपका भी भाग्य 

Positive cases of Omicron’s new variant XBB.1.5 found in India : भारत में ओमिक्रॉन के कुल 63% मामले हैं और अब नई परेशानी बन रहा है कोविड का XBB.1.5 वैरिएंट। ये XBB का सब-वैरिएंट है जो कि BA.2.75 और BA.2.10.1 से मिलकर बना है। यानी ये एक रिकॉम्बिनेंट वैरिएंट है। 6 महीने से XBB वैरिएंट भारत में है। इसलिए इसके नए स्वरूप के भारत में ज्यादा नुकसान करने का अंदेशा कम है। सीनियर फिजिशियन के मुताबिक भारत में लोगों को सतर्कता बरतने की जरुरत है, डरने की नहीं।

read more : सभी स्कूलों को बंद का ऐलान, आंगनबाड़ियों में भी रहेगी छुट्टी, इस चेतावनी के बाद लिया गया बड़ा फैसला 

हालांकि सरकार इस बार कोरोना को लेकर कोई खतरा मोल लेने के मूड में नहीं है। इसलिए देश भर में ऑक्सीजन समेत पल्स ऑक्सीमीटर तक की गिनती कर रही है। निर्यात पर नज़र रखी जा रही है। सरकार ने गैजेट नोटिफिकेशन जारी करके मार्च 2023 तक ऑक्सीमीटर, ब्लड प्रेशर मापने की मशीन, नेबुलाइज़र, डिजीटल थर्मोमीटर और ग्लूकोमीटर के दाम ना बढ़ाने का फैसला किया है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years