Morbo Accident
Morbi Bridge Accident देश भर में आज छठ पूजा के पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा था। लेकिन आज 30 अक्टूबर को गुजरात में एक एसा हादसा हो गया जिसके चलते लगभग 400 लोगो की जान जिंदगी और मौत के बीच के बीच में हैं। दरशल गुजरात के मोरबी में रविवार यानि आज केबल पुल के टूटने से लगभग 400 लोग पानी में गिर गए हैं। जिसके कारण उनकी जिंदगी और मौत के बीज में लटक रही हैं। गुजरात मे हुई इस घटना को लेकर पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात करते हुए राहत कार्यों को तेज करने और प्रधानमंत्री कोष से राहत राषी देने की बात कही हैं।
Morbi Bridge Accident आपको बता दें कि पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र रजनीकांत पटेल को ट्वीट करके जनता के लिए राहत कार्यो की व्यवस्था तेज और स्थिति से अवगत रहने के लिए कहा हैं। पीएम मोदी ने पुल टूटने की वजह से जान गंवा बैठे लोगो को 2 लाख रुपये की राहत राशी और घाटल होने वाले के लिए 50 हजार रुपये की राहत राषी का ऐलान किया हैं।
PM @narendramodi spoke to Gujarat CM @Bhupendrapbjp and other officials regarding the mishap in Morbi. He has sought urgent mobilisation of teams for rescue ops. He has asked that the situation be closely and continuously monitored, and extend all possible help to those affected.
— PMO India (@PMOIndia) October 30, 2022