जम्मू-कश्मीर में 4जी नेटवर्क का विस्तार करने के लिए और मोबाइल टावर लगाए जाएंगे

जम्मू-कश्मीर में 4जी नेटवर्क का विस्तार करने के लिए और मोबाइल टावर लगाए जाएंगे

जम्मू-कश्मीर में 4जी नेटवर्क का विस्तार करने के लिए और मोबाइल टावर लगाए जाएंगे
Modified Date: January 30, 2026 / 02:52 pm IST
Published Date: January 30, 2026 2:52 pm IST

जम्मू, 30 जनवरी (भाषा) जम्मू और कश्मीर सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश के सीमावर्ती, पहाड़ी और सुदूर क्षेत्रों में स्थित उन गांवों में 4जी मोबाइल नेटवर्क मुहैया कराने के लिए उन 775 स्थानों पर मोबाइल टावर लगाने के आदेश जारी किए हैं, जहां अभी तक यह सुविधा नहीं पहुंची है।

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव पीयूष सिंगला ने कहा कि यह परियोजना केंद्र के सार्वभौमिक सेवा दायित्व कोष (यूएसओएफ) के तहत कार्यान्वित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना में भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में कार्य कर रहा है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सिंगला ने बृहस्पतिवार को यहां मुख्य सचिव अटल दुल्लू की अध्यक्षता में आयोजित 10वीं राज्य ब्रॉडबैंड समिति की बैठक के दौरान यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक जम्मू-कश्मीर में कार्यान्वित की जा रही प्रमुख डिजिटल अवसंरचना पहलों की स्थिति की समीक्षा करने के लिए बुलाई गई थी, जिनमें 4जी परियोजना, संशोधित भारतनेट कार्यक्रम (एबीपी), 5जी की तैयारी, ‘कॉल बिफोर यू डिग’ (सीबीयूडी) और अन्य संबद्ध दूरसंचार परियोजनाएं शामिल हैं।

सचिव ने बताया कि चिह्नित सभी 775 स्थानों पर भूमि पहले ही आवंटित की जा चुकी है और विद्युत विकास विभाग (पीडीडी) के सहयोग से अधिकांश स्थलों पर बिजली की आपूर्ति की जा चुकी है।

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कार्यान्वयन एजेंसियों से मोबाइल टावर की स्थापना और इन्हें चालू करने के कार्यों में और तेजी लाने को कहा। उन्होंने विशेष रूप से 31 मार्च तक स्थापित किये जाने वाले 269 टावर के काम में तेजी लाने और शेष स्थानों के लिए अनुमोदन प्रक्रिया को गति देने का आह्वान किया।

भाषा धीरज संतोष

संतोष


लेखक के बारे में