IBC24 ने फिर रचा नया कीर्तिमान, YOUTUBE पर 40 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स के साथ बना नंबर-1
IBC24 YOUTUBE Subscribers : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 ने आज बड़ा कीर्तिमान रचा है। IBC24 के YOU TUBE चैनल ने ....
more than 40 lakh subscribers on ibc youtube
रायपुर । IBC24 YOUTUBE Subscribers : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 ने आज बड़ा कीर्तिमान रचा है। IBC24 के YOUTUBE चैनल ने 4 मिलियन यानी 40 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स के आंकड़े को पार कर लिया है। पाठकों, दर्शकों और श्रोताओं के सहयोग से सफलता का ये कारवां निरंतर जारी है। IBC24 अपनी इस सफलता के लिए अपने पाठकों, दर्शकों और श्रोताओं का बहुत-बहुत आभार प्रकट करता है। आपके सहयोग से हम इसी तरह इतिहास गढ़ते रहेंगे।
हमारी वेबसाइट IBC24.in और YOUTUBE चैनल पर मुख्य रूप से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय समाचारों के अलावा राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल और जनहित के अन्य प्रमुख समाचार दिखाए जाते हैं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में हमारे व्यापक नेटवर्क से हम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सबसे विश्वसनीय समाचार चैनलों में नंबर वन हैं।




Facebook



