गुवाहाटी में पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार मेले में 50 से अधिक कॉर्पोरेट समूहों ने हिस्सा लिया

गुवाहाटी में पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार मेले में 50 से अधिक कॉर्पोरेट समूहों ने हिस्सा लिया

गुवाहाटी में पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार मेले में 50 से अधिक कॉर्पोरेट समूहों ने हिस्सा लिया
Modified Date: January 30, 2026 / 04:49 pm IST
Published Date: January 30, 2026 4:49 pm IST

गुवाहाटी, 30 जनवरी (भाषा) गुवाहाटी में नारंगी मिलिट्री स्टेशन में शुक्रवार को आयोजित रोजगार मेले में 50 से अधिक प्रमुख कॉर्पोरेट समूहों ने पूर्व सैनिकों को रोजगार के अवसर प्रदान किए। रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता के अनुसार, इस मेले में 700 से अधिक पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘पुनर्वास महानिदेशालय (डीजीआर) द्वारा आयोजित इस रोजगार मेले ने पूर्व सैनिकों को प्रमुख कॉर्पोरेट नियोक्ताओं से जुड़ने और दूसरे करियर के सार्थक अवसर तलाशने के लिए एक सशक्त मंच उपलब्ध कराया।’’

उन्होंने कहा कि मेले में 50 से अधिक अग्रणी कॉर्पोरेट समूहों ने भाग लिया, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में करीब 700 पदों की पेशकश की।

प्रवक्ता ने बताया, “700 से अधिक पूर्व सैनिकों ने मेले में भाग लिया, नियोक्ताओं से सीधे बातचीत की और सैन्य सेवा के दौरान अर्जित अपने कौशल, अनुभव तथा नेतृत्व क्षमताओं का प्रदर्शन किया।”

इस अवसर पर कॉर्पोरेट क्षेत्र के विशिष्ट अतिथि आईटीसी के मानव संसाधन प्रमुख मेजर (सेवानिवृत्त) रूपम तालुकदार और सैन्य विशिष्ट अतिथि सेना पदक से सम्मानित लेफ्टिनेंट जनरल मोहित वाधवा उपस्थित रहे।

अपने संबोधनों में उन्होंने कॉर्पोरेट जगत में सैन्य अनुशासन, अनुकूलनशीलता और नेतृत्व के महत्व को रेखांकित किया।

कार्यक्रम में पुनर्वास महानिदेशालय के महानिदेशक मेजर जनरल एस.बी.के. सिंह और राज्य सैनिक बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) पलाश चौधरी भी मौजूद थे।

भाषा खारी माधव

माधव


लेखक के बारे में