मोजाम्बिक नौका हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति का पार्थिव शरीर केरल लाया गया
मोजाम्बिक नौका हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति का पार्थिव शरीर केरल लाया गया
कोल्लम (केरल), 25 अक्टूबर (भाषा) मोजाम्बिक तट के पास हाल में हुए एक नौका हादसे में जान गंवाने वाले 35 वर्षीय युवक का शव शनिवार को केरल के कोल्लम जिले में स्थित उसके पैतृक स्थान लाया गया। यह जानकारी रिश्तेदारों ने दी।
थेवलक्कारा के नाडुविलकारा के श्रीराग राधाकृष्णन उन 21 व्यक्तियों में शामिल थे जो 16 अक्टूबर को उस नौका पर सवार थे जो उन्हें टैंकर एमटी सी क्वेस्ट पर रखरखाव कार्य के लिए ले जा रही थी। उक्त नौका बेरा बंदरगाह के पास पलट गई थी। उन 21 व्यक्तियों में 14 भारतीय थे।
रिश्तेदारों के मुताबिक, श्रीराग का पार्थिव शरीर शुक्रवार को मोजाम्बिक से मुंबई हवाई अड्डे लाया गया। बाद में उसे कोच्चि ले जाया गया और शनिवार सुबह उनके घर लाया गया।
रिश्तेदारों ने बताया कि अंतिम संस्कार उनके पुश्तैनी घर पर होगा। श्रीराग का पार्थिव शरीर 20 अक्टूबर को एक बड़े खोज अभियान के बाद मिला था। परिवार वालों ने बताया कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियर श्रीराग छह महीने बाद 14 अक्टूबर को शिपिंग कंपनी में वापस काम पर लौटे थे।
पिरावोम के रहने वाले 22 वर्षीय इंद्रजीत अब भी लापता हैं। वह भी उक्त नौका पर सवार थे जो पलट गई थी।
भाषा अमित रंजन
रंजन

Facebook



