मिजोरम की तुइरियाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए ज्यादातर राजनीतिक दल उम्मीदवार उतारेगे

मिजोरम की तुइरियाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए ज्यादातर राजनीतिक दल उम्मीदवार उतारेगे

  •  
  • Publish Date - September 28, 2021 / 03:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

आइजोल, 28 सितंबर (भाषा) मिजोरम की तुइरियाल विधानसभा सीट पर अगले महीने होने वाले उपचुनाव के लिए ज्यादातर राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की तैयारी कर ली है।

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि तीन लोकसभा सीटों और विभिन्न राज्यों में 30 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 30 अक्टूबर को होंगे। मतगणना दो नवंबर को होगी।

सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) और कांग्रेस ने पहले ही अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। एमएनएफ ने के. लालदावंगलियाना को मैदान में उतारने का फैसला किया है, जबकि कांग्रेस ने पार्टी के नेता और पूर्व विधायक चालरोसंगा राल्ते को आगामी उपचुनाव के लिए पार्टी के दावेदार के रूप में नामित किया है।

मुख्य विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के अध्यक्ष लल्लियांसावता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पार्टी जल्द ही अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने अभी यह तय नहीं किया है कि आगामी उपचुनाव लड़े या नहीं।

तुइरियाल विधानसभा के लिए उपचुनाव जेडपीएम के विधायक एंड्रयू एच थंगलियाना के निधन के कारण कराना जरूरी हो गया था। थंगलियाना का निधन 17 अगस्त को हुआ था।

भाषा

देवेंद्र मनीषा

मनीषा