पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में भारत की जीत की स्मृति में आयोजित मोटरसाइकिल रैली का समापन
पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में भारत की जीत की स्मृति में आयोजित मोटरसाइकिल रैली का समापन
कोलकाता, सात दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत की स्मृति में सेना की पूर्वी कमान द्वारा आयोजित मोटरसाइकिल रैली रविवार को कोलकाता में संपन्न हुई। एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि ‘राइड फॉर वैलोर’ रैली 25 नवंबर को शुरू हुई थी। पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के मोटरसाइकिल चालक विभिन्न स्थानों से यात्रा में शामिल हुए और गुवाहाटी में इकट्ठा हुए, जहां से एक दिसंबर को इस रैली को आधिकारिक रूप से हरी झंडी दिखाई गई।
रैली ने 1,350 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की और दीमापुर, तेजपुर, शिलांग, गुवाहाटी, बिन्नागुड़ी, सुकना, सिलीगुड़ी, हिली, मालदा, पानागढ़ और नवग्राम सहित प्रमुख स्थानों से होकर गुजरी।
यह रैली सेना की पूर्वी कमान मुख्यालय विजय दुर्ग में विजय स्मारक पर संपन्न हुई।
अधिकारी ने बताया कि रैली के दौरान उन शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने 1971 के युद्ध में देश के लिए प्राण न्योछावर किए। इस युद्ध में 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान सेना के 93,000 सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था।
रैली ने अल्बर्ट एक्का, करीमगंज, किलपारा, सुकना, बोगरा और हिली स्थित युद्ध स्मारकों पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर सैनिकों को नमन किया।
उन्होंने बताया कि 1971 की विजय के सम्मान में कुल 71 सैनिकों और 71 नागरिकों ने इस रैली में हिस्सा लिया।
अधिकारी ने कहा कि ‘विजय रैली 2025’ के समापन के साथ ही 14 से 16 दिसंबर तक मनाए जाने वाले विजय दिवस समारोहों की औपचारिक शुरुआत हो गई है। यह दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के साहस और बलिदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है।
रैली के अंतिम चरण का नेतृत्व पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल आर.सी. तिवारी ने किया, जो रविवार को कोलकाता में इस प्रतीकात्मक रैली में शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि कोलकाता से होकर गुजरने वाली 25 किलोमीटर की औपचारिक रैली के समापन पर मोटरसाइकिल सवारों ने विजय स्मारक पर एक भव्य समारोह में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
भाषा
खारी प्रशांत
प्रशांत

Facebook



