जीप ने मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार राजमिस्त्री की मौत

जीप ने मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार राजमिस्त्री की मौत

जीप ने मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार राजमिस्त्री की मौत
Modified Date: August 28, 2023 / 10:36 pm IST
Published Date: August 28, 2023 10:36 pm IST

जींद, 28 अगस्त (भाषा) हरियाणा के जींद में कंडेला गांव के निकट बीती रात तेज रफ्तार जीप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि दालमवाला गांव का हवा सिंह (62) कार्यवश शहर आया हुआ था और रात को वह बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहा था।

पुलिस के अनुसार कंडेला गांव के निकट तेज रफ्तार जीप ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस हादसे में हवा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

सदर थाना पुलिस ने मृतक के परिजन की शिकायत पर फरार जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं राजकुमार


लेखक के बारे में