टीला ढहा : मिट्टी में दबकर तीन लोगों की मौत

टीला ढहा : मिट्टी में दबकर तीन लोगों की मौत

टीला ढहा : मिट्टी में दबकर तीन लोगों की मौत
Modified Date: June 19, 2025 / 12:36 am IST
Published Date: June 19, 2025 12:36 am IST

कानपुर (उप्र), 18 जून (भाषा) कानपुर से सटे फतेहपुर जिले के किशनपुर में बुधवार को टीला ढहने से मिट्टी में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र स्थित भसरौल गांव में रमेश धोबी (54), दुलारे पासी (55) और शिव मोहन यादव (56) मिट्टी के टीले पर आराम कर रहे थे तभी वह अचानक ढह गया और मिट्टी में दबने से तीनों की मौत हो गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (खागा) ब्रज मोहन राय ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मिट्टी से बाहर निकाला।

 ⁠

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में